शीर्ष पर जाना

योजना विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है |

logo
योजना विभाग
हिमाचल प्रदेश सरकार
नवाचार आर्थिक विकास व भविष्य की प्रतिस्पर्धात्मकता को बनाये रखने के लिए एक आवश्यक अंग है | एक सम्पन्न नवाचार अर्थव्यवस्था आर्थिक विकास व नई प्रोद्योगिकियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार सृजन में भी सहायक होती है| यह नये एवं बेहतर उत्पादों, सेवाओं, प्रक्रियाओं एवं प्रतिमानों के निर्माण व कार्यान्वयन पर केन्द्रित एक गतिशील प्रक्रिया है | सफल नवाचार दक्षता, प्रभावशीलता व गुणवत्ता में सुधार लाने के साथ-२ इनसे होने वाले सामाजिक परिणामों व प्रभावों में सुधार लाने में भी सहायक सिद्ध होते हैं |

पूर्व में भी विभिन्न विभागों द्वारा कुछ ऐसे कदम उठाये गये, जिन्होंने अभिनव विचारों को और अधिक गतिशील बनाने हेतु मार्ग प्रशस्त किया है | इनमें से कुछ कदम हैं - प्लास्टिक कचरे का उपयोग कर प्लास्टिक सड़कों का निर्माण करना, सी० एफ० एल०/एल० ई० डी० से सामान्य बल्बों को प्रतिस्थापित कर गैसों/प्रदूषण में कमी करना, भ्रूण स्थानान्तरण प्रौद्योगिकी का उपयोग कर राज्य में पशुधन व दुग्ध उत्पादन की गुणवता में सुधार करना, वेब आधारित GIS पोर्टल द्वारा सैटेलाइट चित्रों की मदद से digital elevation maps तैयार कर राज्य के हाइड्रो पॉवर परिदृश्य की निगरानी करना तथा राजस्व पंजीकरण रिकॉर्ड व अन्य अभिलेखों का ऑटोमेशन आदि |

राज्य नवाचार परिषद्: राज्य स्तर पर सर्वोच्च निकाय
                           

प्रदेश में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा 2011 में राज्य के प्रमुख विभागों, तकनीकी संस्थाओ व विश्वविद्यालयों को प्रतिनिधित्व देते हुए मुख्य सचिव, हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में राज्य नवाचार परिषद् का गठन किया गया | यह परिषद् स्थानीय प्रतिभाओं, दक्षताओं , संसाधनों व क्षमताओं को एक सांझा मंच प्रदान करने के लिए एक सर्वोच्च निकाय के रूप में कार्य कर रही हैं|


राज्य नवाचार परिषद् की स्थापना से संबधित अधिसूचनाएं:

  परिषद् की बैठकों की कार्यवाही

राज्य इनोवेशन फण्ड स्कीम योजना
हि०प्र० राज्य इनोवेशन अवार्ड योजना
स्क्रीनिंग एवं मोनिटरिंग समिति की अधिसूचना (मई 27,2019)
राज्य इनोवेशन परिषद के अंतर्गत गठित क्षेत्रीय समितियाँ(अगस्त 17, 2019)
क्षेत्रीय समिति की अधिसूचना का परिशिष्ट(मार्च 17,2020)
स्वर्ण जयंती नवाचार निधि जिला के लिए दिशा-निर्देश।

Valid XHTML + RDFa Valid CSS!