शीर्ष पर जाना

योजना विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है |

  • योजनाओं व कायर्क्रम की कार्यान्वयन प्रक्रिया का आंकलन करना |
  • मूल्यांकन अध्ययन के निष्कर्षों के आधार पर योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में बाधाओं की पहचान करना |
  • मूल्यांकन अध्ययन रिपोर्ट के निष्कर्षों एवं सुझावों को सम्बन्धित विभागों को उनके विचारार्थ प्रेषित किए जाते हैं ताकि विभाग तदानुसार कार्यान्वयन प्रक्रिया में आवश्यक सुधार करके कार्यान्वयन प्रक्रिया को अधिक प्रभावशाली बना सके |
  • 2019-20  में  निम्नलिखित स्टडीज का मूल्यांकन किया जाना आरंभ किया है:-

     1. Amelioration of Housing Problems through State Housing Scheme in HP.

    2.  Role of MNREGA in the Enhancement of Women Status in HP.

    3.  Development of Sericulture Industry in HP.

    4.  Status of Primary Agriculture Credit Societies in HP.

    5.  State Mission on Food Processing (HP)

    6.  Assessing Functionality Status of Girls Toilet in HP

    7.  Working of State Owned Fruit Canning Units in HP .

    8.  Output  and Performance Based Road Maintenance Contract Scheme in HP.

    9.  Home Stay Scheme in HP.

    उपरोक्त सभी मूल्यांकन स्टडीज के अनुसंधान  डिजाईन को अंतिम रूप दे दिया गया है और प्राथमिक/माध्यमिक  डाटा के संग्रह के लिए प्रश्नावली तैयारी कर ली गयी है | डाटा संग्रह की प्रक्रीया जल्द ही आरंभ कर दी जाएगी |

    मूल्याकन रिपोर्ट्स