शीर्ष पर जाना

योजना विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है |

logo
योजना विभाग
हिमाचल प्रदेश सरकार

हि०प्र० राज्य इनोवेशन अवार्ड योजना

क्षेत्रीय स्तर पर अपनाई जा रही सर्वोतम नवाचार प्रथाओं तथा स्थानीय व रचनात्मक प्रतिभाओं को पहचानने, प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने के लिए 2014-15 से हि०प्र० राज्य इनोवेशन अवार्ड योजना शुरू की गई है | यह योजना व्यक्तिगत व विभागीय स्तर पर लागू की गई ऐसी सभी गतिविधियों को चिन्हित कर पुरस्कृत करती है जो कम लागत पर रेपलीकेबल (replicable) होने के साथ – साथ अन्य विभागों को भी इस प्रकार के प्रयास करने के लिए प्रेरित करें |

 

इस स्कीम के अंतर्गत नौ क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है | चिन्हित क्षेत्रों के लिए बनाये गए नोडल विभागों के प्रशासनिक सचिवों की अध्यक्षता में गठित क्षेत्रीय समितियों के माध्यम से प्रस्तावों की जाँच कर प्रत्येक वर्ष पुरस्कारों के लिए अनुशंसित किया जाता है | वर्तमान में, प्रत्येक विजेता को 31000/ रूपए व स्मृति चिन्ह के व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है तथा सम्बन्धित विभाग/संस्थान को ऐसे नवीन विचारों को प्रचारित व रेप्लिकेट करने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन के रूप में 2.00 लाख रूपए की राशि प्रदान की जाती है | हालांकि, राज्य इनोवेशन परिषद् पुरस्कार राशि में परिवर्तन करने के लिए स्वतन्त्र है | नौ चिन्हित क्षेत्र व सम्बन्धित नोडल विभाग निम्न प्रकार से हैं:  

 

क्र० सं० क्षेत्र नोडल विभाग
1. 2. 3.
1. कृषि/बागवानी कृषि विभाग
2. शिक्षा एवं कौशल विकास शिक्षा विभाग
3. खाद्य प्रसंस्करण और विनिर्माण उद्योग विभाग
4. पर्यटन पर्यटन विभाग
5. सामाजिक विकास ग्रामीण विकास विभाग
6. गवर्नेंस प्रशासनिक सुधार विभाग
7. जल संसाधन और अपशिष्ट प्रबंधन जल शक्ति विभाग
8. सतत शहरी प्रबंधन शहरी विकास
9. पर्यावरण संरक्षण पर्यावरण, विज्ञान एवम प्रोद्योगिकी
हिमाचल प्रदेश राज्य इनोवेशन अवार्ड योजना
हि०प्र० राज्य इनोवेशन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत नामांकन के लिए निर्धारित प्रारूप
प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र
इनोवेशन अवार्ड योजना के लिए योग्यता मानदंड
स्क्रीनिंग एवं मोनिटरिंग समिति की अधिसूचना (मई 27,2019)
इनोवेशन अवार्ड योजना के अंतर्गत गठित क्षेत्रीय समितियाँ(अगस्त 17,2019)

Valid XHTML + RDFa Valid CSS!