हि०प्र० राज्य इनोवेशन अवार्ड योजना क्षेत्रीय स्तर पर अपनाई जा रही सर्वोतम नवाचार प्रथाओं तथा स्थानीय व रचनात्मक प्रतिभाओं को पहचानने, प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने के लिए 2014-15 से हि०प्र० राज्य इनोवेशन अवार्ड योजना शुरू की गई है | यह योजना व्यक्तिगत व विभागीय स्तर पर लागू की गई ऐसी सभी गतिविधियों को चिन्हित कर पुरस्कृत करती है जो कम लागत पर रेपलीकेबल (replicable) होने के साथ – साथ अन्य विभागों को भी इस प्रकार के प्रयास करने के लिए प्रेरित करें |
इस स्कीम के अंतर्गत नौ क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है | चिन्हित क्षेत्रों के लिए बनाये गए नोडल विभागों के प्रशासनिक सचिवों की अध्यक्षता में गठित क्षेत्रीय समितियों के माध्यम से प्रस्तावों की जाँच कर प्रत्येक वर्ष पुरस्कारों के लिए अनुशंसित किया जाता है | वर्तमान में, प्रत्येक विजेता को 31000/ रूपए व स्मृति चिन्ह के व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है तथा सम्बन्धित विभाग/संस्थान को ऐसे नवीन विचारों को प्रचारित व रेप्लिकेट करने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन के रूप में 2.00 लाख रूपए की राशि प्रदान की जाती है | हालांकि, राज्य इनोवेशन परिषद् पुरस्कार राशि में परिवर्तन करने के लिए स्वतन्त्र है | नौ चिन्हित क्षेत्र व सम्बन्धित नोडल विभाग निम्न प्रकार से हैं:
|