शीर्ष पर जाना

योजना विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है |

पंचवर्षीय योजनाओं और वार्षिक योजनाओं को तेयार करने और वैज्ञानिक आधार पर उनके अनुवर्ती कार्यकर्मों के लिए सचिवीय सेवाएं प्रदान करने के लिए, योजना आयोग, भारत सरकार ने 1972-73 के दौरान हिमाचल प्रदेश में राज्य योजना मशीनरी की स्थापना की थी |धीरे-2 यह एक पूर्ण विकसित विभाग के रूप में उभरा | वर्तमान में योजना विभाग का दायित्व योजना प्राथमिकताओं एवं सकल योजना परिव्यय को निर्धरित करना, विभिन्न घटकों / सेवाओं के लिए धनराशि चिन्हांकित करना तथा वार्षिक योजना को तैयार करना है | इसके अतिरिक्त योजनायों / परियोजनाओं का मुल्यांकन एवं अध्ययन करना, विकेंद्रीकृत नीति को बढ़ावा देना, योजना स्कीमों के नियमित समीक्षा, बाह्य-सहायता प्राप्त परियोजनाओं का विश्लेषण और नाबार्ड से निधि प्राप्त आर.आई.डी.एफ़. योजनायों का कार्यान्वयन आदि कार्य योजना विभाग द्वारा किये जा रहें है | योजना विभाग द्वारा जन-शक्ति एवं रोजगार सृजन, पिछड़ा क्षेत्र उप योजना तथा २०-सूत्रीय कार्यक्रम समीक्षा इत्यादि का कार्य भी किया जा रहा है |
संगठन की संरचना
संगठनात्मक चार्ट