योजना विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है |
राज्य इनोवेशन फण्ड विभागों द्वारा नए व इनोवेटिव विचारों को कम लागत पर लागू कर रेपलिकेबल बनाने के लिए gap-funding की आवश्यकता को पूरा करने के लिए वर्ष 2013-14 में राज्य इनोवेशन फण्ड का गठन किया गया | फण्ड के अंतर्गत परियोजनाओं को वित्तपोषित करने हेतु दिशानिर्देश राज्य नवाचार निधि से वित्तपोषण हेतु प्रस्ताव आमंत्रित करने हेतु टेम्पलेट राज्य इनोवेशन फण्ड से वित्तपोषित परियोजनाए:- जिला प्रशासन चंबा की मणिमहेश यात्रा पंजीकरण परियोजना रक्त बैंक प्रबन्धन सूचना प्रणाली (BBMIS) सूचना एवं जन संपर्क विभाग की गतिविधयों का कंप्यूटरीकरण (स्वचालन) लोक निर्माण विभाग मुख्यालय, जोनल ऑफिस और जनजातीय मंडलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाएं राशन कार्ड फार्मों का Document Management System हिमाचल प्रदेश पर केन्द्रित कृषि विश्वविद्यालय पुस्तकालय के विशेष खंड का डिजिटलीकरण Town & Country Planning विभाग की ऑनलाइन Planning Permission की परियोजना हिमाचल प्रदेश सचिवालय के पुस्तकालय का डिजिटलीकरण दवाओं और वीर्य स्ट्रॉ के लिए ऑनलाइन इन्वेंट्री आवेदन । हिमुडा के अंतर्गत आबंटन और प्रशासनिक शाखा का automation निरंतर कचरा संग्रहण तंत्र का प्रोटोटाइप विकसित करना जो बिना किसी हस्तक्षेप या समय की बर्बादी के कचरा एकत्रित कर सके क्षेत्रीय फॉरेंसिक लैब मंडी में अत्याधुनिक फॉरेंसिक सुविधाओं का विकास क्षेत्रीय फॉरेंसिक लैब धर्मशाला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा की स्थापना आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद चियोग जिला शिमला में मिनी हर्बल गार्डन और acupressure track की स्थापना संभागीय आयुक्त, शिमला के रिकार्ड रूम का डिजिटलीकरण। Horn Not Ok अभियान
विभागों द्वारा नए व इनोवेटिव विचारों को कम लागत पर लागू कर रेपलिकेबल बनाने के लिए gap-funding की आवश्यकता को पूरा करने के लिए वर्ष 2013-14 में राज्य इनोवेशन फण्ड का गठन किया गया |
फण्ड के अंतर्गत परियोजनाओं को वित्तपोषित करने हेतु दिशानिर्देश
राज्य इनोवेशन फण्ड से वित्तपोषित परियोजनाए:-