शीर्ष पर जाना

योजना विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है |

logo
योजना विभाग
हिमाचल प्रदेश सरकार
  • विधान सभा में बजट पारित होने के उपरान्त, योजना बजट का कार्यान्वयन निम्न प्रकार से शुरू होता है:-
  •  यह प्रभाग विभिन्न प्रशासनिक विभागों के विभिन्न प्रस्तावों की जांच करता है और विभिन्न मुद्दों पर सलाह देता है। वित्त विभाग को भी कुछ मुद्दों पर सलाह दी जाती है।
  •  विभिन्न प्रशासनिक विभागों से प्राप्त विचलन और पुनर्विनियोजन प्रस्तावों का भी परिक्षण करता है। आवश्यकताओं व प्राथमिकता को मध्यनजर रखते हुए ही विचलन या पुनर्विनियोजन की अनुमति दी जाती है। 
  • आधिक्य प्रस्तावों को किसी अन्य मद जिसमें व्यय की संभावनाएं कम हों या कोई परियोजना जिसकी चालू वर्ष में क्रियान्वयन की संभवाना न हो तथा सरकार की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुये उसमें से कटौती करके पूरा किया जाता है।
  • आधिक्य प्रस्तावों को तत्काल निपटाने के लिए विभागों के साथ बैठकें भी आयोजित की जाती है।
  • बजट के अनुरूप योजना कार्यान्वयन निर्विघ्न करने के लिये सम्पूर्ण वार्षिक योजना को सॉफ्टवेयर के माध्यम से बजट से जोड़ा गया है।
  • यह प्रभाग बजट आश्वासनों के कार्यान्वयन हेतु सम्पूर्ण समन्वय एवं अनुश्रवण करता है और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इसके समयबद्ध कार्यान्वयन के लिये बैठकें आयोजित करके प्रगति की समीक्षा करता है।
  • राज्य में कार्यान्वित बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं के अंतर्गत जारी की गई राशि का अनुश्रवण किया जाता है।
  • प्रशासनिक सचिवों और विभागों के साथ बैठकें करके वार्षिक योजनाओं के व्यय का अनुश्रवण किया जाता है।

Valid XHTML + RDFa Valid CSS!