राज्य में विभिन्न विकेन्द्रीकृत नियोजन कार्यक्रमों और संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के कार्यान्वयन और अनुश्रवण के लिए योजना विभाग में क्षेत्रीय एवं जिला नियोजन प्रभाग की स्थापना की गयी है I विकेन्द्रीकृत नियोजन के तहत क्षेत्रीय विकेन्द्रीकृत योजना, विकास में जन सहयोग, मुख्य मंत्री ग्राम पथ योजना और विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना, राज्य के दस गैर जनजातीय जिलों में कार्यान्वित की जा रही हैं I इन योजनाओं के अन्तर्गत जिलों को आबंटित ”Untied Funds” से पंचायत तथा गाँव स्तर की ऐसी समस्याओं का समाधान किया जाता है जिससे कम लागत आती है I स्थानीय स्तर पर जन प्रतिनिधियों तथा अन्य संस्थाओं द्वारा सुझाई तथा जिला स्तरीय योजना, विकास एवं बीस-सूत्रीय कार्यक्रम समीक्षा समिति के अनुमोदन उपरांत कार्यों का निष्पादन किया जाता है |
क्षेत्रीय विकेन्द्रीकृत नियोजन
विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना
विकास में जन सहयोग कार्यक्रम
मुख्य मंत्री ग्राम पथ योजना
संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना
एमपीलैड्स दिशा- निर्देश