योजना विभाग का कंप्यूटर प्रभाग विभाग के सभी प्रभागों के सॉफ्टवेयर विकास की जरूरतों को पूरा कर रहा है। ई-गवर्नेंस के भारत सरकार और राज्य सरकार के उद्देश्य को पूरा करने के लिए, विभाग में महत्वपूर्ण जानकारी को कम्प्यूटरीकृत करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभाग की सभी रिपोर्टों / प्रकाशनों को अंतिम मुद्रण से पहले कंप्यूटर परसंसाधित किया जाता है | जिन महत्वपूर्ण सूचनाओं को पहले Hard Copy के रूप में रखा जाता था उनके लिए सॉफ्टवेयर विकसित किये गये हैं / विकसित किये जा रहे हैं| कंप्यूटर डिवीजन की यह पहल विभागीय कार्यों को शीघ्र एवं सरलता से पारदर्शिता के साथ निष्पादित करना सुनिश्चित करेगी। इसके अतिरिक्त विभागीय सूचनाओं के कम्प्यूटरीकरण से RTI Act में दिये गये निर्देशों का भी पालन हो रहा है| कंप्यूटर प्रभाग द्वारा विभिन्न प्रभागों के लिए निम्नलिखित सॉफ्टवेयर विकसित किए गए हैं:-
1. जी आई जी डब्ल्यू आधारित योजना विभाग की वेबसाइट का विकास
2. योजना कार्यान्वयन निगरानी सॉफ्टवेयर जिसमें निम्नलिखित मॉड्यूल शामिल हैं:-
क. ईएपी / सी एस एस मॉनिटरिंग
ख. वित्तीय उपलब्धि की मॉनिटरिंग
ग. लेखा परीक्षाव्यय की मॉनिटरिंग
घ. शारीरिक उपलब्धि की मॉनिटरिंग
3. विधायक प्राथमिकता योजना (ओं) की निगरानी RIDF के माध्यम से की जा रही है जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं:-
I) विधायक डैशबोर्ड
II) योजना विभाग डैश बोर्ड
III) जन स्वाथ्य विभाग डैश बोर्ड
IV) लोक निर्माण विभाग डैश बोर्ड
4. योजना निर्माण मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर
5. राज्य नवाचार परिषद के लिए मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर
6. राज्यवित्त आयोग के लिए सॉफ्टवेयर जो शहरी स्थानीय निकायों(ULBs) द्वारा भी उपयोग किए जा रहे हैं
उपरोक्त के अलावा, कम्प्यूटरीकरण से संबंधित अन्य सभी कार्यों को कंप्यूटर प्रभाग द्वारा निष्पादित किया जा रहा है|